कोरोना का कहर: देहरादून FRI में 107 लोग कोरोना पॉजिटिव…..

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को देहरादून स्थित वन अनुसंधान केंद्र (एफआरआई) में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद, संस्थान प्रशासन ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। फआरआई कैंपस में इतनी बढ़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद इनमें से कुछ लोग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं तो कुछ होम आइसोलेशन पर हैं।

एफआरआई के डायरेक्टर अरुण सिंह रावत ने बताया कि संस्थान में कोविड के 107 नए मामले आने बाद इंस्टीट्यूट को बाहरी लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। चिंता की बात है कि राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को भी कोरोना के 1670 मामले एक दिन में दर्ज किये गये हैं। मसूरी में 39 मरीज मिले। जिले के अस्पतालों में 16 लोगों की मौत हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here