कोटावाली नदी में बहा टैंकर, टैंकर चालक भी बहा साथ……

 हरिद्वार- उत्तराखंड में बारिश का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बारिश के कारण हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे में कोटावाली नदी के तेज बहाव में एक टैंकर बह गया। जबकि टैंकर में सवार तीन लोगों ने कूद कर जान बचा ली। लेकिंन चालक टैंकर के साथ ही बह गया। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। जानकारी के मुताबिक टैंकर करीब दो किलोमीटर तक बह गया। कोटावाली नदी में पानी बढ़ने से बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। सरकारी बसों को नहर पटरी से इधर उधर निकाला जा रहा है। बीते साल कोटावाली नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद दी में लाखों रूपए खर्च कर रपटा बनाया गया था। प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हाईवे में यातायात प्रभावित होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here