नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कश्मीर मुद्दे पर सख्त फैसला लेने के बाद अब मोदी सरकार के एक मंत्री ने पीओके में झंडा फहराने की बात कही है। पीएमओ के मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमें अब पाक अधिकृत कश्मीर की आवाम के साथ खड़े होने की जरूरत है।
पीएमओं में सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा तभी सफल होगी जब हम कोटली और मुजफ्फराबाद में तिरंगा फैहरा सकेगे। क्योकि ये दोनो इलाके पाक अधिकृत कश्मीर में आते है। इसके साथ ही हमें दुनिया का ध्यान पीओके में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन की ओर खीचने की जरूरत है।