पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी लगातार ठंड बढ़ा रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो तीन दिन कड़ाके की सर्दी रहेगी. श्रीनगर से 30 किलोमीटर दूर दारागांव में पाइपलाइन से आने वाला पानी जम चुका है. ये गांव शहर के पास है, लेकिन बर्फबारी की वजह से सड़क संपर्क ना के बराबर है.
हालांकि मौसम विभाग ने कल और परसों शिमला में बर्फबारी की आशंका जताई है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले दो दिन कंपकंपाती ठंड रहेगी.