उधम सिंह नगर – चंपावत से सितारगंज पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज में निर्माणाधीन तहसील भवन व उप जिलाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उप जिला अधिकारी कार्यालय छोटा होने पर ठेकेदार वा जेई को को उप जिलाधिकारी कार्यालय को बड़ा करने के निर्देश दिए। वही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से तहसील भवन तैयार हो रहा है जिसमें तहसीलदार कार्यालय, उपजिलाअधिकारी कार्यालय, तहसील भवन में मीटिंग हॉल, स्टाफ रूम दो मंजिल बिल्डिंग का निर्माण होना है। वही ड्राइंग में कुछ कमियां पाई गई थी। जिसको लेकर ठेकेदार व जेई को निर्देशित कर दिया गया है। 23 जून 2023 को बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होना है, जिसको लेकर ठेकेदार को निर्देशित किया गया।