केदारनाथ रूट पर अव्यवस्थाओं के चलते केंद्र ने एनडीआरएफ को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी।

देहरादून – उत्तराखंड चार धाम यात्रा में हो रही अव्यवस्थाओं के चलते केंद्र ने संज्ञान लिया है, केदारनाथ रूट पर एनडीआरएफ को तैनात किया है। भारी संख्या में चारधाम में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे है, ऐसे में केंद्र ने संज्ञान लिया है और NDRF को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा पर चारों धामों में मिलाकर हर दिन तकरीबन 50,000 लोग प्रत्येक दिन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वही 3 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा से अब तक 28 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। चार धाम यात्रा पर लगातार हो रही मौतों पर केंद्र ने संज्ञान लिया है। राज्य सरकार की नाकामियों को साफ तौर से दिख रहा है।

गुरुवार को कैबिनेट बैठक के बाद कैबिनेट फैसले पर मीडिया को ब्रीफिंग करने आए मुख्य सचिव एसएस संधू ने कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद चार धाम की व्यवस्थाओं पर जवाब देते हुए कहा कि चार धाम यात्रा में पहली दफा एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है साथ ही मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो एनडीआरएफ और सेना के लोगों को भी तैनात किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here