लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की एक गुफा में ध्यान लगाया था। पीएम मोदी के इस ध्यान ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं और केदारनाथ की ये स्पेशल गुफा चर्चा में आ गई थी। चर्चा इतनी कि अब ध्यान के लिए ये गुफा हाउसफुल चल रही है। अक्टूबर 2019 तक की सारी बुकिंग हो चुकी है, यानी अब केदारनाथ में ये गुफा अब स्पेशल टूरिज्म प्वाइंट बन गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद एक गुफा में ध्यान लगाने गए थे। प्रधानमंत्री ने पूरी रात इस गुफा में गुजारी थी। इसी के बाद इस गुफा में जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई, पिछले 65 दिनों में यहां 46 श्रद्धालु ध्यान लगा चुके हैं। और अभी भी अक्टूबर तक गुफा में ध्यान करने वालों की बुकिंग फुल चल रही है।गढ़वाल मंडल विकास निगम के अनुसार, अभी तक इस गुफा के जरिए उन्हें 95 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई है। यहां रात्रि प्रवास के लिए 1500 रुपये और दिनभर के लिए 990 रुपये का शुल्क तय किया है।




