केंद्र की ओर से इनकार करने के कारण कश्मीर में होती है अशांति: एनसी

Indian paramilitary soldiers guard during curfew in Srinagar, Indian controlled Kashmir, Sunday, Aug. 21, 2016. Security lockdown and protest strikes continued for the 44th straight day Sunday, with tens of thousands of Indian armed police and paramilitary soldiers patrolling the tense region. The killing of a popular rebel commander on July 8 sparked some of Kashmir's largest protests against Indian rule in recent years. (AP Photo/Mukhtar Khan)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में मुख्य विपक्षी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने रविवार को कहा कि इतिहास की गलतियों को सुधारने और राज्य के संवैधानिक तौर पर वैध अधिकारों की बहाली से नई दिल्ली के इनकार के कारण कश्मीर में बार-बार अशांति पैदा हो रही है।

यहां सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को सौंपे गए एक ज्ञापन में नेशनल कांफ्रेंस ने कहा, ‘साल 1953 से लेकर आज 2016 तक, नई दिल्ली ने बार-बार इतिहास की गलतियों को सुधारने और जम्मू-कश्मीर एवं इसके लोगों के संवैधानिक तौर पर वैध राजनीतिक अधिकारों की बहाली से इनकार किया है, जिससे कश्मीर में अलगाव की भावना पैदा हुई है।’

ज्ञापन के मुताबिक, ‘अलगाव की भावना की वजह से ही कश्मीर में सभी प्रदर्शन होते हैं और मौजूदा प्रदर्शन भी इसी का नतीजा है।’ विपक्षी पार्टी ने कहा कि हालिया सालों में राज्य में बार-बार होने वाले प्रदर्शनों को शांत करने की कोशिशें हुई हैं और नई दिल्ली ने अशांति के वक्त राजनीतिक पहल तो की हैं, लेकिन शांति के समय कश्मीर के लोगों को छोड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here