नैनीताल/हल्द्वानी – बदहाल टंचिंग ग्राउंड से कूड़ा निस्तारण को लेकर हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने नगर निगम हल्द्वानी को 15 दिन का समय दिया है। विधायक सुमित ने कहा है की यदि 15 दिन के अंदर अगर कूड़े का निस्तारण नही हुआ तो जनता के साथ बड़ा आंदोलन किया जायेगा। कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने आज़ टंचिंग ग्राउंड पहुंचकर स्थानीय लोगों ने नारेबाज़ी भी की।
स्थानीय लोगों के मुताबिक माननीय हाईकोर्ट नैनीताल के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अभी माननीय उच्च न्यायालय ने यह तय नहीं किया है की इस जमीन पर टचिंग ग्राउंड बनेगा भी या नहीं।