कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक व स्थानीय लोगों ने की जमकर की नारेबाजी।

नैनीताल/हल्द्वानी – बदहाल टंचिंग ग्राउंड से कूड़ा निस्तारण को लेकर हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने नगर निगम हल्द्वानी को 15 दिन का समय दिया है। विधायक सुमित ने कहा है की यदि 15 दिन के अंदर अगर कूड़े का निस्तारण नही हुआ तो जनता के साथ बड़ा आंदोलन किया जायेगा। कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने आज़ टंचिंग ग्राउंड पहुंचकर स्थानीय लोगों ने नारेबाज़ी भी की।

गौरतलब है की एनएच 109 पर बना ट्रैचिंग ग्राउंड अपनी क्षमता से अधिक भरने के बवाजूद, शहर और आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन आने वाले 150 मीटरिक टन कूड़े का निस्तारण करने मे नगर निगम प्रशासन असफल रहा है। अब हालत ये है की ट्रैचिंग ग्राउंड का कूड़ा एनएच पर फैलने लगा है। कूड़े की बदबू से स्थानीय लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही है लेकिन नगर निगम मूक दर्शक बना हुआ है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक माननीय हाईकोर्ट नैनीताल के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अभी माननीय उच्च न्यायालय ने यह तय नहीं किया है की इस जमीन पर टचिंग ग्राउंड बनेगा भी या नहीं।

अब नगर निगम अपना पीछा छुड़ाने के लिए कूड़े को सड़क के किनारे किनारे डालता जा रहा है और उसे आम जनता की कोई परवाह नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here