कुमाऊं मण्डल आयुक्त दीपक रावत ने निर्माणाधीन थरकोट झील का किया स्थलीय निरीक्षण। 

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के चार दिवसीय भ्रमण में पहुंचे कुमाऊं मण्डल आयुक्त दीपक रावत ने निर्माणाधीन थरकोट झील का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

मण्डल आयुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी ली गई। उन्होने संबंधित अधिकारियों को झील निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मण्डल आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 3 दिन के भीतर झील निर्माण कार्य पूर्ण होने सम्बन्धी प्लान प्रस्तुत करें। मण्डल आयुक्त द्वारा झील निर्माण के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी ली गई। जिस पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि झील का निर्माण जल संवर्धन, नगर पिथौरागढ़ को पेयजल आपूर्ति एवं पर्यटन की दृष्टि से किया जा रहा है।

मण्डल आयुक्त द्वारा पूछे जाने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झील की लंबाई 750 मीटर, ऊंचाई 24.5 मीटर, चौड़ाई 74 मीटर रखी गयी है! झील की स्टोरेज क्षमता 2 लाख घन मीटर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here