आज के तकनीकी दौर में हम पूरी तरह मोबाइल और कंप्यूटर आदि पर ही निर्भर हो गये हैं. तकनीकी से जुड़ी जानकारी हमारी लाफ़े को आसान बना देती हैं लेकिन वहीं अगर इसकी पूरी जानकारी न हो तो ये जी का जंजाल भी साबित हो सकती हैं. कुछ तकनीकी से सम्बंधित जानकारी भी पढ़ लीजिये, काम आएगी
1- फोन पर गेम खेलते समय अगर आप अपना फोन एयरप्लेन मोड (Airplane mode) पर डाल देंगे तो आपको गेम खेलते समय कोई भी एड (ads) दिखाई नहीं देगा.
2- अगर आप You Tube से कोई वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो फिर उस वीडियो के यूआरएल(URL) में www. और YouTube के बीच में “ss” लिख दें. आपका काम हो जाएगा.
3- अगर आप किसी होटल में हैं और मोबाइल चार्जर नहीं मिल रहा है तो आजकल टीवी में भी USB लगाने की जगह दी जाती है.
4- अगर आपके फोन की बैटरी बहुत कम बची है तो फिर उसे ऑफ ना करके एयरप्लेन मोड(Airplane mode) पर डाल दें. फोन के ऑफ और ऑन करने से उसकी बैटरी लाइफ पर प्रभाव पड़ता है.
5. किसी iPad का चार्जर आपके iPhone को ज्यादा जल्दी चार्ज कर सकता है.
6- अगर आपका एंड्रायड फोन Vibrate पर है और नहीं मिल रहा है तो आप गूगल पर जाएं और Google Play>Android device manager>’Ring’ लिख कर नंबर डालें. आपका फोन वाइब्रेट पर भी बजने लगेगा.
7- बैटरी को फ्रीजर में रखने से उसकी बैटरी लाइफ आपकी उम्मीद से भी ज्यादा अच्छी हो सकती है.
8- अगर आपसे गलती से कोई कंप्यूटर पर कोई tab बंद हो गई है तो फिर ctrl+shift+t कमांड याद रखिएगा, आपकी मदद हो जाएगी.
9- अगर आफ हवाई यात्रा की टिकट ऑनलाइन सस्ती खरीदना चाहते हैं तो फिर आप उस साइट को अपने ब्राउजर के incognito window पर खोलें. अगर आप किसी साइट को बार-बार खोलते हो तो टिकट के दाम हर बार बढ़ते हुए दिखेंगे .
10- अगर आप कोई पीडीएफ (pdf) फाइल डाउनलोड करते हैं और वो “exe” के साथ आई हो तो तुरंत उसे डिलीट कर दें क्योंकि ये एक वायरस से साथ आती है.