किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे अतिक्रमण करने वाले :अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश

  • अतिक्रमण गलियों, फुटपाथों से भी हटाया जाएगा।
  • एक हजार से अधिक अतिक्रमण और चिह्नित किए।

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अतिक्रमण से कराह रही है। अब उसे अतिक्रमण से निजात दिलाने की कार्यवाही चल रही है। मंगलवार को वर्षा के बावजूद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रही। आज धर्मपुर से चौक से आराघर के बीच अतिक्रमण हटाया गया, वहीं रायपुर रोड और चकराता रोड पर भी ध्वस्तीकरण जारी रहा। टीम द्वारा अभी तक 500 से अधिक ध्वस्तीकरण किए जा चुके हैं। 1400 अतिक्रमण और चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें नोटिस दिया गया है। कुछ लोग स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं।

इस कार्यवाही की देखरेख और नेतृत्व अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश का कहना है कि मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के बाद गलियों तथा फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश का साफ निर्देश है कि उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों का पूरी तरह पालन किया जाए। उनका कहना है कि जोगीवाला चौक के आसपास के साथ नगर की सीमा में रायपुर, सहस्रधारा मुख्य मार्ग पर भी यह अभियान चलाया जाएगा। डालनवाला और पलटन बाजार की गलियों से भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

श्री ओम प्रकाश का मानना है कि देहरादून को चार जोन में बांटा गया है, जिसमें 305 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। प्रशासन ने अब तक एक हजार से अधिक अतिक्रमण स्थानों पर लाल निशान लगाया है। इसके साथ ही साथ नगर आयुक्त विजय कुमार योगदंडे ने नगर निगम की संपत्तियों पर सर्वे प्रारंभ करा दिया है। नगर निगम के पास 800 हैक्टेयर जमीन है, जिस पर हुए अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे। इसके लिए जहां अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश के साहस की सराहना हो रही है, वहीं प्रभावित पक्ष इस कार्यवाही को उत्पीड़न बता रहे हैं।

अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन, एमडीडीए और संबंधित विभाग पूरी तरह जुटे हुए हैं। उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर पिछले पांच दिनों से चल रहा यह ध्वस्तीकरण लगातार जारी है। सोमवार को जहां सिटी मजिस्ट्रेट मनुज गोयल तथा एसडीएम मसूरी मीनाक्षी पटवाल के नेतृत्व में यह अभियान शुरू हुआ। वहीं दूसरी टीम का नेतृत्व एसडीएम सदर प्रत्युष सिंह तथा एसडीएम कालसी दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। अन्य स्थलों को छोड़कर गांधी रोड इनामउल्ला बिल्डिंग के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम से स्थानीय लोगों की झड़प भी हुई। उसके बावजूद टास्क फोर्स ने 22 अतिक्रमण हटाए। टास्क फोर्स के प्रभारी एवं एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के अनुसार अब तक धर्मपुर, आराघर, प्रिंस चौक, गांधी रोड तथा इनामउल्ला बिल्डिंग के आसपास अतिक्रमण हटाया गया है। 44 स्थानों पर जेसीबी चलानी पड़ी। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। चकराता रोड तथा राजपुर रोड पर चिह्नीकरण का काम चल रहा है। उसके बाद वहां अतिक्रमण अभियान चलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here