किसी भी इमरजेंसी के लिए अब डायल करना होगा यह नंबर, तुरंत मिलेगी सुविधा…आप भी देखिए…..

देहरादून- यदि आपके साथ या आसपास कोई भी आपराधिक घटना हो, तबीयत खराब या फिर आग की घटना हो या अन्य कोई पुलिस संबंधित जरूरत हो तो आप अब सीधा 112 डायल कर सकते हैं। इसको डायल करने से तत्काल आपको मदद मिलेगी। एक ही नंबर पर आपकों सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आपकों बता दें कि प्रदेश में जल्द ही 112 डायल योजना को शुरू किया जा रहा है। यह पूरी योजना डीजीपी के निगरानी में रहेगी। लोगों को जल्द मदद मिलने और समय बचाने के लिए डायल 112 योजना बनाई जा रही है। इस योजना के तहत 112 नंबर से पुलिस कंट्रोल नंबर 100, अग्निशमन नंबर 101, स्वास्थ्य सेवाएं 108, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 1090 को जोड़ा गया है। देहरादून में इसका मुख्य ऑफिस बनाया गया है। हरिद्वार में इसका एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। देहरादून से सीधा कॉल हरिद्वार पहुंचेगी। जिसके बाद कॉल को संबंधित नंबरों में फारवर्ड किया जाएगा। मौके पर तत्काल राहत सेवाएं दी जाएगी। इस योजना को लागू करने से शिकायतकर्ता को अलग-अलग नंबर पर फोन कर मदद नहीं मांगनी पड़ेगी और सभी का समय बचेगा। इसें लोगों को तत्काल मदद मिल सकेगी। इस योजना के तहत कोतवाली और थानों की गाड़ियों में स्टेट इमरजेंसी सपोट सिस्टम भी लगाया जाएगा। जिसे समय रहते आप तक जल्द से जल्द मदद पहुंच सकें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here