कावड़ यात्रा रहेगी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती, कसी कमर।

हरिद्वार/रुड़की – इस बार की कावड़ यात्रा पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो सकती है क्योंकि कोविड के चलते पिछले 3 वर्षों में इस वर्ष सबसे ज्यादा श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इसी क्रम में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत हमारे डीजीपी महोदय के द्वारा कांवड़ पटरी का निरीक्षण भी किया गया था और जो आवश्यक दिशा निर्देश थे वह सभी को दिए गए थे। कावड़ पटरी के साथ-साथ जो हमारा मेन हाईवे है उसमें दोनों और जो व्यवस्था की जानी है उसमें पुलिस का जो आवश्यक प्रबंधन है उसको लेकर भी हम लोगों की मीटिंग हुई है और चयनित किया गया है कि किन-किन जगह पर बैरिकेडिंग लगनी है वॉश टॉवर लगने हैं और पुलिस के क्या इंतजामात है उसको लेकर भी हमारी मीटिंग हुई है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

वहीं उन्होंने कहा कि कोविड़ को लेकर अभी प्रदेश सरकार की ओर से कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं और जो भी सरकार के द्वारा दिशा निर्देश होंगे उन्हीं के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल को लेकर पिछले 3 वर्षों से इस वर्ष सबसे अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। हमारा पिछला जो अनुभव है चाहे वह बुध पूर्णिमा का स्नान हो गया गुरु पूर्णिमा का स्नान उसमें बहुत अधिक भीड़ आई थी तो आम जनमानस की सहभागिता से एसपीओ के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जो भी पुलिस प्रशासन के इंतजामात है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here