कावड़ियों के डूबने का सिलसिला जारी, गंगा के तेज बहाव से दो को किया रेस्क्यू।

हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित कावड़ मेला अपने अंतिम दौर में चल रहा है। बड़ी संख्या में डाक कावड़ के माध्यम से कावड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं और मां गंगा में स्नान कर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिस कारण गंगा के तेज बहाव में कावड़ियों के डूबने का सिलसिला लगातार जारी है।

आज शिव सेतु के पास दो कावड़िए पैर फिसलने से गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। आस-पास मौजूद कावड़ियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर तैनात जल पुलिस और 40 वाहिनी पीएसी की टीम द्वारा अशोक पुत्र सूरज भान उम्र 32 वर्ष सदर थाना पानीपत हरियाणा निवासी बबलू पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 21वर्ष गाजियाबाद यूपी को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here