कार चालक ने सड़क किनारे सो रहे चार लोगों पर चढ़ाई कार, आरोपी फरार।

नई दिल्ली. कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात कार चालक ने सड़क किनारे सो रहे चार लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया.

कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी में रहने वाले विक्की ने बताया कि वह लोहार का काम करते हैं और शुक्रवार देर रात वह परिवार के साथ सड़क किनारे सो रहा था. रात करीब साढ़े 12 बजे सैनी एंक्लेव बस स्टैंड की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी ने कार उनके ऊपर चढ़ा दी. हादसे में उनकी मां मीना, बहन ज्योति और भांजा वीर घायल हो गए. कार चालक भागने के चक्कर में गाय और पेड़ से भी टकराया. चीख सुनकर जब तक अन्य परिजन मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो गया.

मौके से नंबर प्लेट बरामद।

सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया. मौके से कार की नंबर प्लेट बरामद हुई है. पुलिस कार के नंबर से आरोपी की जानकारी जुटा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here