कारगिल जैसी गलती फिर नहीं दोहराएगा पाकिस्तान :- विपिन रावत

0
16226

थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान फिर से कारगिल जैसी गलती नहीं दोहराएगा, क्योंकि उसने पिछली बार ऐसा करने का परिणाम देखा है। जनरल विपिन रावत ने कहा कि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसे निर्वासित छोड़ दिया गया हो। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान फिर से ऐसा करने की हिम्मत करेगा क्योंकि उसने पिछली बार ऐसा करने पर परिणाम देखा है। ज्ञात हो कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे हो रहे हैं। 20 साल पहले 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। इसलिए हर साल 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध 3 मई 1999 को शुरू हुआ था और अंत 26 जुलाई 1999 को करीब 3 महीने बाद हुआ। इस युद्ध में भारतीय सेना के कुल 527 सैनिक शहीद हुए थे। 1363 लोग घायल हुए थे। इस युद्ध को हर भारतवासी गर्व के साथ हर साल याद करता है। आगामी 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मनाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here