नैनीताल/हल्द्वानी – पुलिस अब कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपना रही है। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि आम आदमी की सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व है। ऐसे में पुलिस आने वाले समय में सख्त रूख अपनाएगी।
जिसको लेकर उनके द्वारा ठोको स्क्वायड का गठन किया गया। जिसमें कुमाऊं मंडल के पहाड़ी जनपदों से 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो अपराधिक घटनाएं, लड़कियों पर छींटाकशी, सड़क पर शराब पीना और तेज वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को किसी कीमत पर नहीं बिगड़ने दिया जाएगा और वह लगातार इसकी मॉनिटरिंग खुद करेंगे।
डीआईजी की ठोको टीम अब एक्शन मूड मे आ गई है, हालत की माने तो यहाँ एक्शन की जरुरत शहर से कुछ किलोमीटर के फासले पर भीमताल और नैनीताल को जाने वाले पहाड़ी मार्ग है जो शराब और कबाब के शौक़ीनो की एशगाह बन गई है, जो नशे मे पहाड़ी मार्गो मे तेज वाहन और स्टंट करते देखा जा सकता है।
वही पर्यटन के लिहाज से देखा जए तो लोकल नशा प्रेमियों को देख बाहर से आने आवले पर्यटको भी सड़क किनारे पहाड़ी वादियों नशा करने का भरपूर मौका मिल जाता है जो अधिकतर दुर्घटना का कारण बनते है। ठोको स्क्वायड के गठन के दाद अब देखना है की टीम कितनी कुशलता से इन अव्यवस्था पर अंकुश लगा पाती है।