कांवड़ मेले पर भी चढ़ा राजनीति का रंग….

शैली देहरादून- कांवड़ मेले पर इस बार राजनीति का रंग भी चढ़ता नजर आ रहा है। पहले यह यात्रा भक्ति और श्रद्धा की यात्रा मानी जाती थी, लेकिन अब राजनीतिक पार्टियां इसमें अपना प्रचार करने से नहीं चूक रही हैं। आलम यह है कि मेले में सरकार के पक्ष में तरह-तरह के गीत बज रहे हैं। इन गीतों पर कांवड़ि, थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के फोटो वाले कपड़ों को मार्केट में उतारा गया है। कांवड़ यात्रा चरम पर पहुंच गई है। डाक कांवड़ि, हरिद्वार पहुंच चुके हैं। इस बार कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर असमंजस था। लेकिंन डीजे से रोक हटाई तो इन पर तरह-तरह के गीत सुनाई पड़ रहे हैं। हरिद्वार में इन दिनों इन्हीं गीतों ने धूम मचाई है। सबसे अधिक धूम (डीजे बजवा दिया योगी ने, रंग जमा दिया योगी ने ) गीत ने मचा रखी है। भोले के कपड़ों में भी कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की फोटो लगी आ रही है। वर्ष 2017 में हुए चुनाव का भी इन गीतों में जिक्र किया जा रहा है। इतना ही नहीं आने वाले चुनावों को लेकर भी टिप्पणी की जा रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here