कांवड़ यात्रा 2022 के लिए जिला पंचायत के सौजन्य से कराया जाएगा 40 शौचालय का निर्माण।

0
188

हरिद्वार – आगामी 2022 कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी इंजीनियर महेश कुमार ने रुड़की कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया। रुड़की गंगनहर कैनाल मार्ग का प्रयोग कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ यात्रियों के द्वारा किया जाता है।

गंगाजल लेकर हरिद्वार से आने वाले कावड़ यात्री रुड़की कैनाल मार्ग का ही प्रयोग करते हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी इंजीनियर महेश कुमार के द्वारा रुड़की कैनाल मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया गया और सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 2022 कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिला पंचायत की ओर से रुड़की कैनाल मार्ग पर कावड़ यात्रा के उद्देश्य से बनाए गए शौचालयों का पुनः निर्माण कराया जाएगा और 40 नए शौचालय बनाए जाएंगे।

साथ ही कुछ मोबाइल टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी बजट जारी नहीं किया गया है अभी हम लोग निरीक्षण कर रहे हैं और निरीक्षण करने के उपरांत बजट जारी होगा। वहीं उन्होंने कहा कि पिछली बार जो शौचालय कावड़ यात्रा के उद्देश्य से बनाए गए थे अभी उनका उपयोग नहीं हुआ है और हम यह प्लान कर रहे हैं की इनका भी पुनः निर्माण कराया जाए ताकि इनको भी उपयोग में लाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here