कांग्रेस में इस्तीफों को दौर जारी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी पद छोड़ा……

0
4893

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में इस्तीफों का दौर जारी है। राहुल गांधी के समर्थन में शुक्रवार को 120 से ज्यादा पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया था और ये सिलसिला अब भी जारी है। किसान कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, कांग्रेस सचिव और राजस्थान के सह-प्रभारी तरुण कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है। बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी भंग कर दी गई। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने सभी 280 ब्लॉक को भंग कर दिया था। इसके अलावा तेलंगाना में भी प्रदेश कमेटी भंग की गई। कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया गया था। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक में पार्टी ने ये फैसला लिया था। बैठक में उत्तर प्रदेश में पार्टी की सभी जिला समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने फैसला लिया गया था। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में उथलपुथल का दौर जारी है। राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को अड़े हैं और तमाम नेता उन्हें मनाने में जुटे हैं। लेकिन राहुल ने अपने फैसले पर अटल रहने के संकेत दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here