कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा ने उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर सरकार पर कसा तंज…

0
238

 

देहरादून – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा  ने उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस बंटवारे को इस तरह से महिमामंडित किया कि जैसे उत्तराखंड की झोली में सब कुछ आ गया हो, लेकिन असलियत यह है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने केंद्र के दबाव में  उत्तर प्रदेश सरकार के सामने घुटने टेक दिए है। उत्तराखंड सरकार केंद्र के प्रेशर में आकर परिसंपत्तियों के बंटवारे में हरिद्वार कुंभ मेले के आयोजन वाली 73 हेक्टेयर मूल्यवान भूमि जो कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग की भूमि थी, उसको अब उत्तर प्रदेश को सौंप दिया गया है। अब आने वाले समय मे उस भूमी पर कुंभ मेले के आयोजन को लेकर उत्तराखंड सरकार को उत्तरप्रदेश सरकार से आज्ञा लेनी पड़ेगी जो कि हमारा दुर्भाग्य होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार को इस बटवारे के लिए न्यायालय में जाना चाहिए था। वहीं भाजपा ने भी पलटवार किया है भाजपा ने कहा कि परिसंपत्ति का मसला कांग्रेस सरकार में लटका रहा जबकि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में परिसंप्पति का बंटवारा मुमकिन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here