देहरादून – चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस संबंध में कांग्रेस ने तीन से चार बार निर्वाचन आयोग को भी ज्ञापन सौंप मामले की शिकायत की लेकिन अभी तक आयोग की ओर से कोई कार्रवाई ना किए जाने से कांग्रेसियों में आक्रोश है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी का कहना है कि सरकार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, कई बार कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग को ज्ञापन भी दिया लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे साफ है कि निर्वाचन आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है। प्रवक्ता ने यह भी साफ किया कि यदि चुनाव आयोग का यही रवैया रहा तो कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा भी खट खटायेगा।