बांध निर्माण मामले में भष्ट्राचार में फंसे केद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पर अब चौतरफा हमला शुरू हो गया है। इसी बींच कांग्रेस ने एक टेप ऑडियों जारी किया है और आरोप लगाया है कि टेप में आवाज किरेन रिजिजू के भाई की है। कांग्रेस ने किरेन रिजिजू से इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक ऑडियो टेप जारी किया। पार्टी का दावा है कि इस ऑडियो टेप में नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिकल पावर कॉर्पोरेशन (NEEPCO) के सेंट्रल विजिलंस ऑफिसर रहे सतीश वर्मा और रिजिजू के कथित चचेरे भाई गोबोई रिजिजू के बीच की बातचीत है।
सुरजेवाला ने केद्रीय मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि किरेन ने अपने भाई को लाभ पहुंचाने के लिए मंत्री पद का उपयोग किया है। सुरजेवाला के मुताबिक सेंट्रल विजिलंस ऑफिसर रहे सतीश वर्मा ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस प्रॉजेक्ट में 450 करोड़ रुपये के घोटाले का जिक्र किया था।