कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

0
311

देहरादून/डोईवाला – कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंक राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। आपको बताते चलें नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के मामले में कुछ दिन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सभी प्रदेशों और दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं।

आपको बताते चलें नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र घाटे में चला गया था जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने 2002 से 2011 तक 100 किस्तों में इसे समाचार पत्र को 90 करोड़ का ऋण दिया था। वहीं कांग्रेस ने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल द्वारा ऋण देना भारत में किसी भी कानून के तहत एक आपराधिक कृत्य नहीं है फिर कांग्रेस पार्टी द्वारा एसोसिएट जनरल लिमिटेड को समय-समय पर कुल 90 करोड का ऋण देना कैसे एक आपराधिक कृत्य माना जा सकता है इस ऋण को विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी के खातों की किताब में दर्शाया गया है जिसका विदित लेखा-जोखा किया गया है और भारत के चुनाव आयोग को प्रस्तुत भी किया है। यहां तक कि चुनाव आयोग ने अपने एक पत्र के माध्यम से सुब्रमण्यम स्वामी को यह स्पष्ट करते हुए लिखा था कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, जो कि किसी राजनीतिक दल द्वारा खर्च को प्रतिबंधित या नियंत्रत करता हो इस प्रकार स्वामी व भाजपा द्वारा लगाए गए आपराधिक कृत्य का आरोप स्पष्ट रूप से असत्य है।

जिला अध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि 4 दिन से लगातार हमारे नेता राहुल गांधी को ईडी रोज दफ्तर बुलाकर उनके साथ उत्पीड़न कर रही है। और जब कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को उठा रहे हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है उनको कांग्रेस मुख्यालय में नहीं जाने दिया जा रहा है उनको गिरफ्तार किया जा रहा है जिसकी हम घोर निंदा करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here