शैली देहरादून- मलिन बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक देने की मांग को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। सरकार के खिलाफ प्रर्दशन करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि मलिन बस्तियों के लिए सरकार अध्यादेश के नाम पर सिर्फ नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को अध्यादेश की बजाय मलिन बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक देने का आदेश करना चाहिए। साथ ही महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि मलिन बस्तियों को हक दिलाने की मांग को लेकर आगे भी कांग्रेस इस आंदोलन कों जारी रखेंगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।




