झांसी: यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से कमर कस चुकी है. इसी क्रम में देवरिया से शुरू होकर दिल्ली में खत्म हुई राहुल गांधी की किसान यात्रा के बाद रविवार को ‘राहुल संदेश यात्रा’ रविवार को झांसी जिले में पहुंची.
राहुल गांधी का संदेश लेकर पहुंच रही है यात्रा
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि किसान यात्रा के सिलसिले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यहां आए थे, लेकिन उनका संदेश कई स्थानों पर नहीं पहुंचा. इस कारण कांग्रेस गांव-गांव, गली-गली और वार्ड में राहुल गांधी का संदेश लेकर पहुंच रही है.
शनिवार से ही शुरू कर दी गई संदेश यात्रा
चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हालांकि शनिवार से ही संदेश यात्रा शुरू कर दी गई, पर उसमें वे गांव थे जो उनके मैप में शामिल नहीं किए गए थे.
27 अक्टूबर तक चलेगी राहुल संदेश यात्रा
शनिवार को दोन, दुनारा भूपनगर में संदेश यात्रा निकली और रविवार को यह यात्रा भारती गेस्ट हाउस मेडिकल कॉलेज गेट नं. 2 से निकाली गई, जो जावन, सकरार, मगरपुर, खिसनी बुजुर्ग, पड़रा, कटेरा, कचनेव, पलरा, पचवारा, रजपुरा, उल्दन, हाटी, नोटा पहुंची. चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि राहुल संदेश यात्रा 27 अक्टूबर तक चलेगी.