कश्मीर में फिर से कर्फ्यू!!

0
815

kashmir-curfew_647_090216104957

श्रीनगर : शुक्रवार की नमाज के बाद हिंसा की आशंका के कारण ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार को फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया । इसके साथ ही घाटी में जनजीवन लगातार प्रभावित रहा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर और बारामूला, पत्तन, अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है क्योंकि घाटी में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन और संघर्ष होते रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि लोगों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगातार जारी है। इस बीच, प्रतिबंधों और अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के कारण कश्मीर में लगातार 70वें दिन जनजीवन प्रभावित रहा।

अलगाववादियों ने प्रदर्शन कार्यक्रम 22 सितंबर तक बढ़ा दिया है। उन्होंने यहां तक कि शाम के समय भी हड़ताल में किसी तरह की ढील की घोषणा नहीं की है। दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप लगातार बंद हैं। सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद है। स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद हैं। दक्षिण कश्मीर में आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से जारी हिंसा में दो पुलिसकर्मियों सहित 79 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here