जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर सीमा पार से हुए हमले में सोमवार को बीएसएफ के दो जवानों के शहीद होने के बाद शाम को कुलगाम में आतंकियों ने एक कैश वैन पर हमला बोल दिया।
हमले में जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक के 2 अफसर भी मारे गए हैं। आतंकियों ने बैंक की कैश वैन की सुरक्षा में लगी पुलिस टीम पर हमला किया। बैंक के गार्ड की हालत नाजुक है।
सूत्रों के मुताबिक आतंकी कैशवैन में मौजूद 50 लाख रुपये भी लूट कर ले गए. आतंकी वैन में मौजूद कैश के साथ-साथ पांच एसएलआर राइफल भी लूट ले गए। आतंकी हमले के बाद तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी पुलिस की ओर से कैश लूट को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
घटना की सूचना मिलते ही सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची।