कश्मीर में अशांति के लिए पीडीपी-भाजपा जिम्मेदारः चिदंबरम

0
744

p-chidambaram_81
नई दिल्ली। कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए भाजपा-पीडीपी जिम्मेदार है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के बयान ने भी घाटी में हो रही आंतकी गतिविधियों को बढ़ावा दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने एक बयान में भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में माहौल पूरी तरह से अजारक हो गया है। जो चिंता का विषय है।
एक बयान में चिदंबरम ने कहा, ‘पिछले छह हफ्तों में स्थिति तेजी से बिगड़ी है और इसके लिए पीडीपी.भाजपा सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।ष् संप्रग सरकार में गृह मंत्री और वित्त मंत्री रह चुके चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्रीए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयानों ने इस संकट को और बढ़ाया है।

उन्होंने कहा शब्दों और कार्रवाईयों में संयम बरतने से स्थिति को सुधारा जा सकता है। प्रदर्शनकारी युवकों  अन्य नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौत से हम सभी स्तब्ध हैं। इसे रोका जाना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि उन्हें आशंका है कि मौजूदा सरकार इस संकट से उबरने के लिए रास्ता तलाश नहीं कर पाएगी।

उन्होंने कहा, कांग्रेस  नेशनल कॉन्फ्रेंस और अगर इच्छा हो तो पीडीपी को समाधान तलाशने के लिए निश्चित तौर पर साथ आना चाहिए। सबसे पहले हिंसा को रोकने के लिए तत्काल एक समाधान तलाशा जाए और फिर आगे ऐसा मार्ग प्रशस्त किया जाए जो जम्मू कश्मीर के लोगों में उम्मीद, शांति और खुशहाली लाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here