सोमवार: ज्योतिष की माने तो सप्ताह के पहले कामकाजी दिन ‘सोमवार’ को भगवान शिव का दिन माना गया है। इस दिन दिया जाने वाला कर्ज भी जहां आपको शुभ फल देता है, वहीं इस दिन किसी से अगर आप कर्ज लेते हैं तो वह भी आगे जाकर आपको लाभ ही पहुंचाता है और आप उसे समय पर चुका पाते हैं। चंद्रमा से प्रभावित होने के कारण इस दिन कर्ज लेने से आप किसी भी प्रकार के नुकसान से बचे रहते हैं।
बुधवार: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को किन्नर माना गया है, जो किसी को पैसे वापस नहीं करते और दूसरों से मांगकर ही अपना गुजारा करते हैं। इसलिए बुधवार के दिन भी कर्ज लेना या देना हर प्रकार से अशुभ माना जाता है। इस दिन कर्ज लेने वाला व्यक्ति हमेशा ही कर्ज में डूबता चला जाता है ।

गुरुवार: गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति का माना गया है जो जीवन में सभी मंगल कार्यों के कारक माने गए हैं। इस दिन किसी को कर्ज देने का अर्थ है कि इसके साथ ही आप अपनी खुशहाली को भी दूसरों को दे देते हैं। हां, इस दिन कर्ज लेना बेहद शुभ फल देने वाला होता है, आपका लिया गया कर्ज ना सिर्फ उस उद्येश्य को पूरा करता है बल्कि आपको उससे कई गुना अधिक आर्थिक लाभ मिलता है।







