लखनऊ.यूपी में बीजेपी के सीनियर लीडर विनय कटियार ने बुधवार को प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया। कहा, ” प्रियंका कोई कलाकार नहीं हैं, वो उतनी खूबसूरत भी नहीं हैं, जितना प्रचारित किया जाता है।” राज्यसभा सांसद कटियार ने यह भी कहा, “हमारी पार्टी में स्मृति ईरानी ज्यादा खूबसूरत हैं, जो प्रियंका से ज्यादा भीड़ जुटा सकती हैं।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कटियार ने एक इंटरव्यू में कहा, “हमारी पार्टी में प्रियंका गांधी से भी सुंदर स्टार प्रचारक हैं। “बीजेपी में खूबसूरत महिलाओं की कमी नहीं हैं, जहां खड़ा कर देंगे, उनसे ज्यादा वोट ला सकती हैं।”
प्रियंका के स्टार प्रचारक होने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, उनसे ज्यादा खूबसूरत स्टार प्रचारक, हिरोईन और आर्टिस्ट हैं जो उनसे बेहतर हैं।”
इसके पहले भी कटियार कई विवादित बयान देते रहे हैं। बाबरी विध्वंस, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक और मुस्लिमों से जुड़े कई मुद्दों पर उनके विवादित बयान सामने आते रहे हैं। जाहिर है कि चुनावी मौसम में प्रियंका गांधी पर उनका यह ताजा विवादित बयान तूल पकड़ेगा।
कांग्रेस ने कहा- ये पूरी बीजेपी की सोच
-कांग्रेस ने कटियार के इस बयान पर एतराज जताया है। पार्टी स्पोक्सपर्सन बृजेश कलप्पा ने कहा, “यह एक चौंकाने वाला बयान है, ऐसी सोच से भारतीय समाज पर बुरा असर पड़ता है। इससे बीमार मानसिकता का भी पता चलता है।”
-कांग्रेस ने कटियार के इस बयान पर एतराज जताया है। पार्टी स्पोक्सपर्सन बृजेश कलप्पा ने कहा, “यह एक चौंकाने वाला बयान है, ऐसी सोच से भारतीय समाज पर बुरा असर पड़ता है। इससे बीमार मानसिकता का भी पता चलता है।”
“बयान की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। हमें नहीं मालुम कि बीजपी ये सब कैसे बर्दाश्त करती है।” कांग्रेस स्पोक्सपर्सन प्रियंका ने कहा, “यह सिर्फ विनय कटियार नहीं, बल्कि पूरी बीजेपी की सोच है। किसी महिला नेता के खिलाफ इस तरह के शर्मनाक बयान इनकी सोच को दिखाते हैं।”