कई IAS,PCS अधिकारियो का तबादला 

बड़ी खबर : उत्तराखंड सरकार ने कई IAS,PCS अधिकारियो का तबादला किया है। राज्य सरकार ने उत्तरकाशी डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है। आशीष चौहान होंगे उत्तरकाशी जिले के नए डीएम।

आशीष चौहान पिथौरागढ़ सीडीओ रह चुके है, जबकि उत्तरकाशी डीएम रहे आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है।

11 आईएएस औए 7 पीसीएस अफसरों के तबादले

IAS मनीषा पंवार को सरकारी प्रेस रुड़की का अतिरिक्त चार्ज

डॉ राजेश कुमार  को अपर सचिव प्रेस का अतिरिक्त चार्ज

डीएम उधमसिंहनगर को निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त चार्ज

डीएम उत्तरकाशी आशीष श्रीवास्तव बने अपर सचिव सीएम

सीडीओ पौड़ी विजय जोगदंड बने नगर आयुक्त दून

आशीष चौहान सीडीओ पिथौरागढ़ बने डीएम उत्तरकाशी

वंदना संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल से सीडीओ पिथौरागढ़

आईएएस अभिषेक रुहेला को जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल का चार्ज

मयूर दीक्षित जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से सीडीओ अल्मोड़ा बनाये गए

IAS हिमांशु खुराना जॉइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत बने

निकिता खंडेलवाल बनी जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की

जी.नगन्याल सीडीओ अल्मोड़ा से राजस्व परिषद दून

रवनीत चीमा भेजी गई सीडीओ पौड़ी

बीके मिश्रा सिटी मजिस्ट्रट हरिद्वार से ADM हरिद्वार

अभिषेक त्रिपाठी ADM प्रसाशन उपनिदेशक शहरी विकास बने

विप्रा त्रिवेदी को मिला उपनिदेशक शहरी विकास निदेशालय का अतिरिक्त चार्ज

के के मिश्र जनरल मैनेजर चीनी मिल बाजपुर साथ ही MNA काशीपुर का अतिरिक्त चार्ज

उत्तम सिंह चौहान बने विशेष भूमि अधिकारी, उधमसिंह नगर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here