और नीलगाय को निगलना पड़ गया इस अजगर को भारी……

python-650_650x400_81474469871

अहमदाबाद: जूनागढ़ में 20 फुट के एक अजगर को अपनी क्षमता से ज्यादा निगलना उसकी जान के लिए महंगा साबित हुआ. गुजरात वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गिर वन्यजीव अभयारण्य के समीप बालीवाड़ गांव में मंगलवार को एक नीलगाय को निगलने के बाद एक अजगर की मौत हो गयी.

गांववालों को यह अजगर सड़क पर मिला, उसका पेट बहुत फूला हुआ था और संभवत: वह इस जानवर को पचाने की जद्दोजेहद कर रहा था जिसे उसने निगला था. उप वन संरक्षक आर सेंथिलकुमारन ने कहा, ‘वन अधिकारियों को सूचना मिली और वे उसकी स्थिति जानने के लिए मौके पर पहुंचे.’

उन्होंने कहा, ‘उसने नीलगाय को निगलने से पहुंचे अंदरूनी जख्म के चलते दम तोड़ दिया.’ उल्लेखनीय है कि अजगर अपने शिकार को पूरी तरह निगल जाते हैं एवं उसे पचाने में कई दिन या हफ्ते लेते हैं. वह काफी बड़े आकार के जानवर को निगलने के लिए जाने जाते हैं. बड़ा जानवर खाने के बाद अजगर को फिर हफ्तों तक कुछ खाने की जरूरत नहीं पड़ती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here