हरिद्वार – हरिद्वार के ओम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर निशुल्क कैंसर एवं हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल और ओम आयुर्वैदिक कॉलेज के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हृदय रोग एवं कैंसर जैसे जटिल रोगों की निशुल्क जांच की जा रही है, साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा हैं।
विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर इस शिविर का आयोजन बिल्कुल निशुल्क किया गया। निदेशक एवं कैंसर विशेषज्ञ धर्मशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल डॉक्टर अंशुमान कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लगाए गए एक दिवसीय शिविर में आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जा रही है।
जिसमें हृदय रोग एवं कैंसर जैसी घातक बीमारियों की जांच बिल्कुल निशुल्क की जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि धरमशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ओम बायो साइंस एंड फार्मा कॉलेज के तत्वाधान में यह एक दिवसीय निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें डॉक्टर के एक पैनल द्वारा मरीजों की जांच व उन्हें परामर्श दिया जा रहा है साथ ही तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के लिए भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
मुनीष सैनी चेयरमैन ओम बायो साइंस एंड फार्मा कॉलेज ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें 7 अप्रैल, 1988 को विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में घोषित किया गया था। इस प्रस्ताव को इसलिए पारित किया गया ताकि लोगों को कम से कम 24 घंटे तक तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया जा सके। बाद में संगठन ने एक और प्रस्ताव पारित किया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से कैंसर, स्ट्रोक, और डायबिटीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि “आओ गाँव चलें उत्तराखण्ड को तम्बाकू मुक्त करें” अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग मन में प्रण लेते हुए आगे कदम बढ़ाएं। इस अवसर पर विद्यालय में तम्बाकू निषेध थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवम वाद विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।