खुश रहने के लिए एक वजह ही काफी है। और मैरिड लाइफ को खुशनुमा कौन नही बनाना चाहता।एक सर्वे के मुताबिक, मैरिड लाइफ को सफल बनाने के लिए बेहद मायने रखती है आपकी रिलेशनशिप। रिलेशनशिप अच्छी होने के साथ अगर आप थोड़े बहुत अफर्ट्स भी कर लें, तो सोने पर सुहागा हो जाएगा-
दिल खोलकर हंसे-
आप खुश रहेंगे, तो मैरिज लाइफ खुशनुमा रहेगी। इसलिए हंसने के अधिक से अधिक अवसर तलाशें। जो लोग खुश रहते हैं न केवल उनकी सोच सकारात्मक होती है, बल्कि इमोशनली भी अधिक मजबूत होते हैं। इसलिए दिन में कई बार हंसने के मौके तलाशें।
रखें प्यारा सा नाम-
आपस में एक-दूसरे को पेट् नेम अर्थात छोटे और प्यारे से नाम से बुलाने पर आपस में और प्रेम बढ़ता है। यह आपकी स्मार्टनेस पर निर्भर है कि आप अपने साथी को क्या नाम देती हैं। हां, बस इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वो नाम ऐसा हो, जिसे सुनकर उनके दिल में सुखद अहसास हो।
समझदारी रखें
रिलेशनशिप एक्सपर्ट कहती हैं कि यह जरूरी नहीं कि शादी जितनी पुरानी होती जाएगी, पति-पत्नी में आपसी प्रेम उतना ही प्रगाढ़ होता जाएगा। वैवाहिक जीवन में समय का महत्व नहीं होता है, बल्कि महत्व होता है कि आप दोनों के बीच समझदारी कैसी है। इसलिए दोनों को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करनी चाहिए। आपस में जितनी अधिक समझदारी होगी, प्रेम उतना ही प्रगाढ़ होगा।
पहल करना सीखें-
रिलेशनशिप एक्सपर्ट के मुताबिक, वैवाहिक जीवन में दोनों समान होते हैं, इसलिए कोई भी पहले बोलने की पहल कर सकता है। पहल करने से कोई छोटा नहीं हो जाता है, बल्कि यह आपके बड़प्पन को दर्शाता है। इसलिए आपस में अगर कभी तकरार के बाद बोलचाल बंद हो जाए तो इस बात की प्रतीक्षा न करें कि आपका साथी बोलने की पहल करे। यह पहल दोनों में से कोई भी कर
सकता है।