ऐसा सैलून जहाँ टॉपलेस लड़कियां काटती है बाल
बाल कटवाना शेव बनवाना इन कामो को दुनिया में सबसे बोरिंग काम माना जाता है. बहुत से लोगो का ये मानना है कि ये दोनों काम ऐसे काम है जिसमे समय की बहुत बर्बादी होती है पर हम आज आपको बताएँगे एक ऐसे सैलून के बारे में जहाँ बाल कटाने या शेव बनवाने के लिए लोगो की लाइन लग जाती है.
अब आप सोच रहे होगे कि इस सैलून में आखिर ऐसा है क्या कि यहाँ बाल कटाने के लिए लोग इतनी लम्बी लाइन में लगकर इंतज़ार करते है. दरअसल ऐसा इसलिए है कि इस सैलून में बाल काटने वाली सभी महिलाये टॉपलेस होकर ग्राहकों के बाल काटती है. ये सैलून पोलैंड में स्थित है. यहाँ बाल कटाने आने वाले सिर्फ़ पोलैंड के निवासी नहीं है बल्कि पूरे युरोप और अमेरिका से लोग यहाँ बाल कटाने आते है.
इस टॉपलेस सैलून की मालकिन वोजटेक वेसिलवेस्कीहैं. दरअसल उन्हें ये आईडिया तब आया जब उनके सैलून में ग्राहकों की संख्या बहुत कम हो गयी. उनका बिजनेस डूब रहा था. अपने बिजनेस को बचने के लिए उन्होंने ऐसी लड़कियों की खोज करना शुरू की जो ये काम कर सके. पूरे 18 महीने की खोज के बाद उन्हें वो लड़कियां मिली जो मर्दों के सामने टॉपलेस होकर उनके बाल काट सके.
अब उनके सलून में ये आलम रहता है कि लोग बाल कटाने या शेव बनाने के लिए घंटो लाइन में इंतज़ार करते है. इस सैलून की मालकिन का कहना है कि उन्होंने बाल कटवाने और शेव बनवाने के बोरिंग काम को और अधिक रोमांचक बना दिया है. यहाँ काम करने वाली महिलाएं भी कस्टमरस द्वारा मिल रहे रेस्पोंस से बहुत खुश है. उनका कहना है की अगर हमारे कपड़े न पहनने से सैलून में आने वाले ग्राहकों को ख़ुशी मिलती है तो हमे इससे कोई आपति नहीं. पोलैंड के लोगो ने इस तरह के सैलून्स पूरी तरह से अपना लिया है.