देहरादून/मसूरी – एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी व लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और मसूरी नगर पालिका के अधिकारियों के साथ मसूरी की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया कर आवश्यक निर्देश दिए ताकि सड़कों की स्थिति में जल्द सुधार किया जा सके।
जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने मसूरी, देहरादून माल रोड, गांधी चौक, जीरो प्वाइंट केम्प्टी रोड, जीरो प्वाइंट से हाथी पाव और दुधली रोड, हाथी पाव से जॉर्ज एवरेस्ट सड़क मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क के किनारे मलबा एककित्र होने के साथ नालों की सफाई न करने बरसाती झाड़ियों और घास की कटाई न करने पर एसडीएम द्वारा संबधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होने कहा कि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा बैठक और निरीक्षण कर सभी संबिधत अधिकारियों को बारिश और जल निगम द्वारा मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में डाली गई पेयजल लाइन डालने के बाद क्षतिग्रस्त सडकों को ठीक करने के साथ सड़क किनारे बने पैराफिट और रेलिंग आदि की मरम्मत करने के निर्देश दिये गए थे। जिसकी समिक्षा करने के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां पर उनको संबधित विभागो की लापरवाही नजर आई।
उन्हानेे कहा कि सभी संबधित विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह करने भीतर सडकों की मरम्म्त करने के साथ अन्य खामियों को दूर करने के निर्देश दिये गए है। उन्होने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी जल्द कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मसूरी में अवैध निर्माणों पर नकेल कसने के लिये कार्य योजना तैयार की जा रही है। वह जल्द मसूरी में सभी अवैध निर्माण चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का समय सीमा के भीतर पालन नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।