एयर इंडिया उड़ान के शौचालय से जब्त किया 70 लाख का सोना

0
772

Caribjet_(Air_India)_Airbus_A310-300_Durand

पणजी: दुबई से आज गोवा हवाई अड्डे पहुंची एयर इंडिया की एक उड़ान के शौचालय में छुपा कर रखे गए तकरीबन ढाई किलो सोने के गहनों को सीमा और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया.

सीमा शुल्क विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह आई उड़ान के शौचालय में सोने को छुपा कर रखा गया था. हमें 70 लाख रुपए कीमत का ढाई किलोग्राम सोना मिला है, जिस पर किसी ने दावा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन का स्टाफ जांच के दायरे में है. जांचकर्ता यात्रियों की सूची को भी देख रहे हैं, जो उड़ान में थे. सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उड़ान गोवा से बेंगलुरु रवाना हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here