देहरादून। महादेवी कन्या पाठशाला डिग्री कॉलेज शिक्षकों की कमी झेल रहा है। पिछले कुछ दिनों से कई अन्य अनियमितताएं भी प्रचारित की जा रही है। अब इन मुद्दों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई द्वारा उठाया गया है। संगठन द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन देकर इन अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में एबीवीपी ने कहा है कि कि महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र में 3, समाज शास्त्र में 2, व कई अन्य विषयों में प्राध्यापिकाओं के पद रिक्त चल रहे है। इसी ज्ञापन में संगठन द्वारा फर्नीचर, पंखे व बिजली की व्यवस्था भी प्रश्न उठाए गए हैं। संगठन का कहना है कि इनसे छात्राओं को समस्याएं होती है, इसे दूर किया जाए। एबीवीपी की इस मांग पर कॉलेज के प्राचार्य ने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में वैशाली यादव, आर-कुमारी, अनामिका, चीनू चौहान, सोनाली, निधि और गुलफशा सहित कई छात्रएं शामिल रही।