एफआरआई परिसर में मना वन शहीद दिवस

0
823

देहरादून। एफआरआई परिसर में स्थित ‘वन शहीद स्मारक’ के प्रांगण में आज राष्ट्रीय वन शहीद दिवस आयोजित किया गया। यह दिवस वनों तथा वन्यजीव की सुरक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया गया।
मंगलवार को इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक डा. एससी गैरोला, ओमकार सिंह, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, डा. सविता, निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, सुनी बक्शी, डीआईजी (आरटी), पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रलय, एमसी घिल्डियाल, सचिव, सुप्रीम कोर्ट मॉनीटरिंग कमेटी, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के उप महानिदेशक तथा भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद व वन अनुसंधान संस्थान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने शहीद स्मारक पर उन सभी लोगों के सम्मान एवं स्मृति में श्रद्वाजंलि अर्पित की जिन्होने वनों तथा वन्य जीवन हेतु अपने को शहीद कर दिया।
वन शहीद दिवस में भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्, वन अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय राज्य वन प्रिशिक्षण अकादमी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी आदि के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन वन शहीदों की याद में दो मिनट के मौन के साथ सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here