हरिद्वार – हरिद्वार कांवड़ मेला निपटने के अगले दिन बहादराबाद में बाजार पुलिस चौकी के पास एक ही रात में सात दुकानों में चोरियां करने वाले शातिर चोरो गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार रुडकी और कलियर निवासी गुलबहार व जीशान ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए कावड़ियों के भेष में एक ही रातमे सात जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत एसएसपी हरिद्वार के द्वारा थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व मे गठित टीम ने दोनों शातिर चोरों को धर दबोचा है।
दोनो चोरो के कब्जे से चोरी का काफी माल भी बरामद कर लिया गया। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए मुखबिर खास की सूचना पर सुराग दस्ती करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी स्मैक का नशा करते हैं और चोरी के मामलों में पहले भी भगवानपुर और मंगलौर से जेल जा चुके हैं।