
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग राईआगर में एआरटीओ धड़ल्ले से वाहनों के चालकों से अवैध वसूली की जा रही थी। इसी दौरान राईआगर चौराहे से गंगोलीहाट विधानसभा विधायक फकीर राम टम्टा जनसंपर्क में जा रहे थे।
वाहन चालकों ने विधायक टम्टा को बताते ही विधायक फकीर राम टम्टा ने आरटीओ को मौके पर जाकर जमकर फटकार लगाई और कहा मुख्यमंत्री जी से शिकायत कर सस्पेंड कराने की बात की गई जो वीडियो जमकर वायरल हो रही है।