यदि आप साहसिक पर्यटन का का शौक रखते हैं तो 30 जून तक ऋषिकेश चले आइए। वह इसलिए क्योंकि मानसून के दौरान एक जुलाई से 31 अगस्त तक सुरक्षा के मद्देनजर ऋषिकेश में गंगा में रिवर राफ्टिंग बंद कर दी जाएगी । इसके बाद रिवर राफ्टिंग एक सितंबर को दोबारा शुरू की जाएगी।
ईको टूरिस्ट जोन साहसिक खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले ऋषिकेश का कौडिय़ाला-मुनिकीरेती के बीच गंगा की लहरों के बीच राफ्टिंग, क्याकिंग, कैंपिंग व ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों का लुत्फ़ लाखो लोगो द्वारा उठाया जाता है।
मानसून के दो माह सुरक्षा की दृष्टि से इसे बंद कर दिया जाता है क्योंकि इस अवधि में गंगा के जलस्तर अत्याधिक वृद्धि हो जाती है ।