ऋषिकेश- ऋषिकेश में गंगा में डूबने से तीन पर्यटकों की मौत हो गई। ये पर्यकटक अपने साथियों के साथ गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए थे। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने एक युवक का शव बरामद किया है। वहीं, दो युवकों की तलाश अब भी जारी है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस ने बताया कि गुजरात से 15 युवकों का ग्रुप 18 जून को चार धाम यात्रा के लिए निकला था। जिसके बाद शुक्रवार को ग्रुप के लोग शिवपुरी पहुंच गए थे। यहां राफ्टिंग के बाद एक युवक फेनिल ठक्कर जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष थी, गंगा में नहाने चला गया। हालांकि, राफ्टिंग गाइड ने युवक को चेतावनी दी थी कि गंगा में पानी बढ़ा हुआ है, वह न जाए या फिर सावधानी के साथ नहाए। युवक नहाने के लिए गंगा में उतरा, इस बीच अचानक युवक का पैर फिसला और वह तेज बहाव में बहने लगा। मौके पर मौजूद उसके साथी कुणाल कोसाड़ी और जेनिश पटेल ने उसे बचाने की कोशिश में गंगा में छलांग लगा दी। जिसके बाद दोनों गंगा के तेज बहाव में लापता हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया। कुछ देर बाद एक युवक का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन अभी भो दो युवक लापता हैं।