हरिद्वार/रुड़की – कोरोना काल के चलते 2 वर्षों तक कावड़ यात्रा का आयोजन नहीं किया गया था। तो वहीं इस वर्ष कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के विभिन्न विभिन्न स्थानों से आ रहे शिव भक्त कांवड़िए उत्साह के साथ गंगाजल लेकर जा रहे हैं।
वहीं कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तैद है।
तो इसी क्रम में उप जिलाधिकारी रुड़की अंशुल सिंह ने कांवड़ पटरी पर व्यवस्थाओं को जांचा और हर प्रकार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं स्थानीय नगर वासियों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा करने में जी-जान से जुटे हुए हैं।
कहीं नहाने धोने की व्यवस्था बनाई गई है तो कहीं पर खाने-पीने और आराम विश्राम करने की व्यवस्था बनाई गई है और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी हर 3 किलोमीटर के दायरे में हेल्थ चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां पर सभी प्रकार की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है और सुरक्षा की दृष्टि से हर कैंप पर एक एंबुलेंस भी उपस्थित है।