उत्तर प्रदेश को दिया जा रहा धन चाचा-भतीजा खाएंगे!!

amit-shah_

इटावा: समाजवादी पार्टी में ‘चाचा-भतीजे’ के बीच मचे घमासान का उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा उठाने की कवायद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को दिया जा रहा धन चाचा-भतीजा खाएंगे. साथ ही दावा किया कि पूर्व में कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार के समय गुंडे या तो सलाखों के पीछे थे या फिर भूमिगत हो गये थे.

शाह ने सपा के गढ़ इटावा में ‘संकल्प’ रैली करते हुए कहा, ‘मोदी सरकार ने हर साल उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ रुपये ज्यादा देने का फैसला किया लेकिन आपके (जनता) के हिस्से कुछ नहीं आने वाला. चाचा (सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव) खाएंगे, भतीजा (मुख्यमंत्री अखिलेश यादव) खाएगा और कुछ बचा तो आजम खां (प्रदेश के कैबिनेट मंत्री) चटकर जाएंगे.’ उन्होंने शिवपाल, अखिलेश और मायावती पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व में उत्तर प्रदेश में जब कल्याण सिंह की सरकार थी तो कानून व्यवस्था का आलम यह था कि गुंडे या तो सलाखों के पीछे थे या फिर भूमिगत हो गए थे.
शाह का निशाना बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर था, जो दावा करती हैं कि जब राज्य में उनकी सरकार थी, तब कानून व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त रही. उन्होंने कहा, ‘बहन जी (मायावती) कह रही हैं कि हम कानून व्यवस्था ठीक कर देंगे. बहन जी, आपके समय में ही बलात्कार की घटनाओं में 161 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. आपके समय में ही 1100 दलितों की हत्या हो गयी थी.’सपा सरकार पर कानून व्यवस्था को मजाक बनाने का आरोप मढ़ते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘कानून व्यवस्था को न भतीजा (अखिलेश) ठीक कर सकता है और न ही बुआ :मायावती: ठीक कर सकती हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here