नैनीताल – 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक परिषदीय परीक्षाएं आयोजित की गयी। 25 अप्रैल 2022 से 09 मई 2022 तक मूल्यांकन कार्य सम्पादित किया गया। आज 06 जून 2022 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने छात्र छात्राओं को बधाई दी।
हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु
> हाईस्कूल परीक्षा 2022 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 129778 थी।
> हाईस्कूल परीक्षा 2022 में 127895 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 99091 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।> कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा।
> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इण्टर कालेज, थौलघार, टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500, कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।
> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुमन ग्रामर एस०एस०एस० ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी एवं सुभाष इण्टर कालेज, थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500, कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने हाईस्कूल परीक्षा में 492/500, कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान तथा प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
> प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु
> इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 113164 थी।
> इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में 111688 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 92296 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।
> इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा।
> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम०आई०सी० मायापुर, हरिद्वार की छात्रा कु० दिया राजपूत ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500, कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०पी०वी०एम०आई०सी० गोपेश्वर, चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 484/500, कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
→ प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में आर०एल०एस० चौहान एस०वी०एम०आई०सी० जसपुर, ऊधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान एवं विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500, कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।