कोटद्वार- उत्तराखंड़ के कोटद्वार मे नशे के खिलाफ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक डा. हरीश वर्मा ने कहा कि पूरी तरह नशा मुक्त बनाने के लिए आम जनता को पुलिस का सहयोग करना चाहिए और प्रत्येक अभिभावक की नजर अपने बच्चे की गतिविधियों पर भी होनी चाहिये। कोटद्वार थाने में एएसपी डा. हरीश वर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ जल्द ही पुलिस बड़ा अभियान चलाने जा रही है। इसके तहत नशे का कारोबार करने वालों का नेटवर्क तोड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन बर्बाद हो जाता है। आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य मिल सकें, इसके लिए जनता और पुलिस को संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। एएसपी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ पुलिस की एक टीम गठित की जा रही है और नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि शहर को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने के लिए अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें। शहर में यदि कहीं भी नशे का कारोबार चलता है तो जनता उसकी सूचना पुलिस को दें। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल, जिला यातायात निरीक्षक मनोज मौनवाल, एसएसआई राकेंद्र कठैत आदि मौजूद रहे।