
2022 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बड़ा बदलाव करने जा रही है। उत्तराखंड कांग्रेस में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है। पार्टी द्वारा प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है वहीं नेता प्रतिपक्ष की दौड में उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा का नाम भी आगें है। इसके साथ ही प्रकाश जोशी, और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पसंद्र प्रदीप टम्टा का नाम नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए आगें है। जी हां कल दिल्ली में प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में इसको लेकर बैठक होने जा रही है। जिसमें महत्वपूर्ण यह होगा कि किसको नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना है और किसको प्रदेश का अध्यक्ष। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के कई विधायक और वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। माना जा रहा है कि 27 जून यानि कल कांग्रेस हाईकमान नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकता है।